भोपाल: ऑक्सीजन की कमी के लिए आगे आए प्रदेश मंत्री कोठारी, बुलाए 40 नए कंसंट्रेटर

Rishabh
Published on:

भोपाल: प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, और ऐसे में प्रदेश के संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्ल्त आई है, लेकिन इसी बीच राजधानी भोपाल से एक उम्मीद की किरण सामने आई है, यहां लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने उठा ली है, इसकी शुरुआत में ही राहुल ने 40 लोगों की जान बचाने की शुरुआत कर दी है।

बता दें कि भोपाल में भी ऑक्सीजन की कमी आई  है, इसके लिए बीजेपी नेता कोठारी ने अपनी सामाजिक संस्था सरोकार के माध्यम से देश के अलग-अलग इलाकों से हवाई जहाज से 40 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भोपाल बुला लिए हैं, और यह कंसंट्रेटर 2-3 दिन के लिए उस मरीज को दिए जाएंगे जिसे ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है और उसे अस्पताल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है,या घर से ही स्टेबल किया जा सकता है,अस्पताल पहुंचने पर यह कंसंट्रेटर दूसरे मरीज को उपलब्ध कराया जाएगा।

साथ ही इस ऑक्सीजन बैंक से इन ऑक्सीजन मशीनों को मरीज के घर पर ही उपलब्ध कराया जायेगा, बता दें कि इस ऑक्सीजन बैंक का लोकार्पण प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा द्वारा हुआ है और आज से ही इसका कार्य शुरू भी हो गया है, अब से कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन बैंक के नंबर 9522122133 पर कॉल करके इस सुविधा का निशुल्क लाभ ले सकता।