सोम डिस्टलरी के संचालकों पर लगे गंभीर आरोप

Shivani Rathore
Published:
सोम डिस्टलरी के संचालकों पर लगे गंभीर आरोप

सोम डिस्टलरी के पार्टनर राधेश्याम सेन ने लगाए गंभीर आरोप। वीडियो बनाकर सोम विस्लरी के संचालक जगदीश अरोरा, अनिल अरोरा, अजय अरोरा पर लगाए है आरोप। वीडियो में पार्टनरशिप के पैसे नहीं देने और कर्ज में डूबे होने की बात का किया जिक्र। राधेश्याम सेन ने सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो। शुक्रवार को राधेश्याम सेन ने कार में जहर खाकर किया था सुसाइड। सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर पत्नी को भेजा था। मामले में टीटी नगर थाना पुलिस कर रही है जांच।