बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 10, 2024

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गंगलूर पुलिस थाना क्षेत्र के पिदिया जंगल में हुई। ताजा जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।


यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। नक्सलियों ने जवानों को देखकर उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जवानों ने भी डटकर मुकाबला किया और नक्सलियों को करारा जवाब दिया। इस मुठभेड़ में अभी तक किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।

इलाके में तनाव का माहौल:

इस मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है।