सैम पित्रोदा वाले मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस मध्य प्रदेश में पित्रोदा की मानसिकता को बढ़ावा दे रही है। इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा लगातार पार्टी का प्रचार किया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच इस दौरान बयानबाजी का सिलसिला जारी हो गया है। वहीं इसी बीच पित्रोदा को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल हो रहा है।
भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने इसी बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कांग्रेस सैम पित्रोदा की मानसिकता को बढ़ावा दे रही है।