मध्य प्रदेश में ऐसी ही मानसिकता को बढ़ावा दे रही है कांग्रेस – भाजपा प्रवक्ता, सैम पित्रोदा पर बढ़ा बवाल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 9, 2024

सैम पित्रोदा वाले मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस मध्य प्रदेश में पित्रोदा की मानसिकता को बढ़ावा दे रही है। इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा लगातार पार्टी का प्रचार किया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच इस दौरान बयानबाजी का सिलसिला जारी हो गया है। वहीं इसी बीच पित्रोदा को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल हो रहा है।


भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने इसी बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कांग्रेस सैम पित्रोदा की मानसिकता को बढ़ावा दे रही है।