PM मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम लेकर राहुल गांधी को घेरा, अब कांग्रेस नेता ने दिया ये जवाब

Deepak Meena
Published on:

Loksabha Chunav 2024 : देशभर में लोकसभा चुनाव की हलचल देखने को मिल रही है। कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं तक पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में अदानी, अंबानी का नाम लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया था।

PM ने कहा था, ”जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अदानी को गाली देना बंद कर दिया। मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि शहज़ादे घोषित करें कि चुनाव में ये अंबानी, अदानी से कितना माल उठाया है। काले धन के कितने बोरे भरकर मारे हैं. आज टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या। ”

“क्या सौदा हुआ है। आपने रातों रात अंबानी, अदानी को गाली देना बंद कर दिया। ज़रूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक अंबानी, अदानी को गाली दी और रातों रात गालियां बंद हो गईं। मतलब कोई न कोई चोरी का माल, टेम्पो भर भरकर आपने पाया है। देश को जवाब देना पड़ेगा।”

राहुल गांधी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केइस सवाल का जवाब दिया है। राहुल गांधी ने कहा- ”नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या. आमतौर पर आप बंद कमरों में अदानी और अंबानी जी की बात करते हो। आपने पहली बार पब्लिक में अंबानी, अदानी बोला। आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं। निजी अनुभव है क्या?”

”एक काम कीजिए। सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए. पूरी जानकारी करिए। जांच करवाइए। जल्दी से जल्दी करवाइए। घबराइए मत मोदी जी। मैं देश को फिर दोहराकर कह रहा हूं कि जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इनको दिया है न। उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के ग़रीबों को देने जा रहे हैं। इन्होंने 22 अरबपति बनाए हैं। हम करोड़ों लखपति बनाएंगे।”