इंदौर में फैशन शो का जलवा 19 में को, ट्रांसजेंडर विकलांग भी रैंप पर वॉक करते नजर आएंगे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 7, 2024

महिला बच्चों के साथ ट्रांसजेंडर भी होंगे शामिल


इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े महानगर इंदौर में फैशन शो होने जा रहा है 19 मई को होने वाले इस आयोजन में आज की दौड़ की नई नई डिजाइन प्रस्तुत किया जाएगा इसके लिए अलग-अलग स्तर पर तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं यही नहीं इसमें खास सेलिब्रिटी भी आकर्षण का हिस्सा रहेंगी।

आपके अपने शहर इंदौर में एलिगेंट ऑफ़ इंटरनैशनल डिज़ाइनर के द्वारा एक फैशन शो ऑर्गनाइज़ किया जा रहा है 19 मई को निर्वाणा होटल एंड रिसोर्ट इंदौर मे शाम 5बजे शुरू होने जा रहा है जिसमें कई शहरों के डिज़ाइनर मॉडल्स और मेक अप आर्टिस्ट भाग लेने वाले है इस शो मे महिला- पुरुष के साथ साथ ,ट्रान्सजेंडर कम्यूनिटी के लोगो को भी प्लेटफ़ार्म दिया जा रहा है ताकि उन्हें भी अपनी कला को देखने का अवसर मिले।

इस शो में मशहूर सेलिब्रिटी डिज़ाइनर सब्यसाची सत्पथी ( Bigboss 11), बॉलिवुड एक्टर विशाल मोहन एवं फ़ेम ऑफ़ तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीवी एक्ट्रेस प्रियंका मालवीया भी शामिल रहेंगे।

ग्रैंड फिनाले बाय:- आर्टिमिशिया कॉलेज आर्ट एंड डिज़ाइन इंदौर

प्री फिनाले बाय :- मीनल जैन

इंदौर में होने वाले अपनी तरह के अनोखे फैशन शो के लिए पूरे मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों की जानकारी तो शामिल हो ही रहे हैं वहीं इंदौर में खासकर युवा वर्ग और एक खास एलीट वर्ग भी इस शो को लंबे समय से इंतजार कर रहा है। दरअसल किस प्रकार के फैशन शो मुंबई पुणे और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में तो होते आए हैं लेकिन इंदौर में इस शो को लेकर खासी उत्सुकता बनी हुई है।