‘भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य, ये आपको तय करना है..’, खरगोन में बोले पीएम मोदी

Ravi Goswami
Published:

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे दौर का मतदान आज जारी है । इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के खरगोन में आमसभा को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उन्‍होंने कहा कि आज भारत इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है। आपको ये तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा।

पीएम ने कहा कि आपके एक वोट ने युवाओं के भविष्य को संवार दिया, अपार अवसर खड़े कर दिए। आपके एक वोट ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया।आपके एक वोट ने भारत को 5वीं बड़ी आर्थिक ताकत बनाया। आपके एक वोट ने दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया। आपके एक वोट ने 70 साल बाद आर्टिकल 370 हटाया। आपके एक वोट ने 1 आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है।

कांग्रेस नेताओं द्वारा कांग्रेस छोड़ने पर पीएम ने निशाना साधा उन्होंने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता अब धमाधम पार्टी छोड़ रहे हैं। अब इनकी बाते सुनिए, एक महिला ने कहा कि मैं राम मंदिर गई, तो उसको इतना टॉर्चर किया गया कि उन्हें कांग्रेस ही छोड़नी पड़ गई। एक और व्यक्ति ने कहा कि कांग्रेस पर मुस्लिम लीगियों और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है।

इस दौरान के पीएम ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना हमला बोला । उन्होनें कहा कि  शहजादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है। आपके एक वोट ने भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया। भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरने के बाद मध्य प्रदेश को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है।