मध्यप्रदेश में लोकसभा 2024 के तीसरे दौर के लिए चुनाव अयोग ने तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें तीसरे दौर के लिए एमपी के 9 सीटों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें संवेदनशील मुरैना लोकसभा सीट के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है। मतदान के लिए कलेक्टर अंकित अस्थाना और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
इसी के साथ जिले भर में रविवार शाम से धारा 144 लागू कर दी गई है। रैली, आम सभाएं सभी प्रतिबंधित की गई। चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम चुका है। अब प्रत्याशी केवल व्यक्तिगत जनसंपर्क ही कर सकते हैं। जहां कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनावों की ही तरह लोकसभा चुनावों में भी पंचायत से लेकर हर पोलिंग बूथ पर पुलिस व प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगा।
मतदान में कोई भी गड़बड़ी ना हो इसके लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशल मतदान केंद्र चिहिंत किए गए हैं, वहां भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व एसएफ बल तैनात रहेगा। अब संवेदनशील 694 मतदान केंद्रों के इर्द-गिर्द जेसीबी मशीन रखी गई है।
मतदाताओं को मिलेगा छाछ और आम पना
जिला चुनाव अधिकारी और कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को गर्मी को देखते हुए छाछ और आम पना की भी सुविधा दोपहर 12 से चार बजे तक दी जाएगी। इसके साथ ही चिकित्सक देव गर्ग भी वोटिंग करने के बाद आने वाले लोगों को फ्री में चिकित्सकीय परामर्श देंगे।