इंदौर के सफाई कर्मी की बेटी ने प्रदेश का नाम किया गौरवान्वित, जेनेवा स्विट्जरलैंड में डॉक्टर ऑफ बिजेनस की डिग्री से नवाजा गया

srashti
Published on:

इंदौर के एक दलित परिवार जो की खुद कई वर्षो से सफाई का कार्य करता था। उनकी बेटी रोहिणी घावरी ने जेनेवा स्विट्जरलैंड में डॉक्टर ऑफ बिजेनस (DBA) पीएचडी की इंटरनेशनल डिग्री प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। रोहिणी माँ श्रीमती नूतन घाव री कर्मचारी राज्य बीमा इंदौर की नेहरू नगर डिस्पेंसरी में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत हैं और पिता शिव घावरी सफाई कार्य छोड़कर समाज सेवा कर रहे है।

रोहिणी की एक बहिन डॉक्टर कोमल घावरी वर्तमान में दमोह जिला हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्त है और एक बहिन एलएलबी फ़ाइनल कर रही है और भाई SGSTIS कालेज में बीटेक कर रहा है। ज्ञात रहे रोहिणी घावरी को मध्य प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपये पीएचडी करने हेतू स्कॉलर दी थी।

रोहिणी घावरी ने जेनेवा स्विट्जरलैंड में हुई संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था। उनकी स्पीच दुनिया में बहुत सुनी गई थी। 16 मार्च की स्पीच रोहिणी ने यह स्पीच जय श्री राम बोलकर दी थी और वह काफी वाइलर हुई थी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों ने घर आकर रोहिणी के पिता माता का पुष्प माला से स्वागत किया और सम्पूर्ण बस्ती अमर टेकरी विकास नगर में ढोल बजकर मिठाई वितरित की।