लाइव कॉन्सर्ट में सुनिधि चौहान के साथ बदतमीजी, फेंकी गई बोतल, शांत अंदाज में दिया सिंगर ने करारा जवाब

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 5, 2024

देहरादून : मशहूर गायिका सुनिधि चौहान 5 मई को देहरादून में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रही थीं। इस दौरान एक अप्रिय घटना घटी। दर्शकों में से किसी ने उन पर प्लास्टिक की बोतल फेंक दी। यह घटना SGRR यूनिवर्सिटी में आयोजित इस कॉन्सर्ट के दौरान हुई।


अचानक हुई यह घटना सुनिधि के लिए चौंकाने वाली थी। बोतल उनके हाथ से टकराकर उनके पास गिरी। थोड़ी देर के लिए वह डर गईं और उन्होंने चारों ओर देखा। हालांकि, उन्होंने अपना आपा नहीं खोया और शांत रहीं।

इसके बाद उन्होंने माइक पर कहा, “ये क्या हो रहा है? बोतलें फेंकने से क्या होगा? ये बताओ। हैं ना? उससे होगा क्या? शो रुक जाएगा। क्या आप ऐसा चाहते हैं?”

उनके इस शांत और करारा जवाब का दर्शकों पर प्रभाव पड़ा। ऑडियंस ने “नहीं” की आवाज में जवाब दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सुनिधि चौहान के धैर्य और शांत रहने की तारीफ कर रहे हैं।