Breaking News: लोकसभा चुनाव 2024 का दौर चल रहा है, लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। इन दो चरणों के बाद देश में आम चुनावों के तीसरे चरण की तैयारी चल रही है। सियासी उथल पुथल का दौर जारी है। आम चुनाव के तिसरते चरण के ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के हरियाणा सह-प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, पार्टी नेता मुकेश सिन्हा, प्रवीण राणा समेत कई अन्य AAP नेताओ ने दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here’s what BJP leader Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) said when asked about AAP’s Dinesh Pratap Singh joining the BJP.
“I feel that none of the AAP workers will accept… Whether they leave the party or not, they are with PM Modi.”… pic.twitter.com/N0dGssnBZF
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2024
समाचार एजेंसी ANI के हवाले से दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आज दिनेश प्रताप सिंह BJP में शामिल हो गए हैं, AAP का इतना बड़ा नेता पार्टी छोड़कर जा रहा है। क्योंकि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में अंतर है। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोई भी देश के दुश्मनों के साथ खड़ा नहीं होना चाहता।