इंदौर 04 मई 2024। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक श्री रवि मलिमठ के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं अध्यक्ष श्री सुश्रुत अरविन्द धर्माधिकारी के मागदर्शन में शनिवार को उच्च न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रशासनिक न्यायाधिपति द्वारा किया गया।
प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री सुश्रुत अरविन्द धर्माधिकारी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से बीमारियों का खतरा कम होता है। रक्तदान के द्वारा हम किसी का जीवन बचाते हैं, साथ ही इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। अध्यक्ष उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इन्दौर श्री रितेश ईनानी द्वारा शिविर में उपस्थित अभिभाषकगण एवं छात्रों को रक्तदान किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, स्टेट ऑफ आर्ट मॉडल ब्लड सेंटर, एम. व्हाय. हॉस्पिटल एवं एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज इन्दौर, म०प्र० थेलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी ब्लड सेंटर इन्दौर एवं इंडेक्स सुपर हॉस्पिटल इन्दौर द्वारा रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित करने में सहयोग प्रदान किया गया। अध्यक्ष एवं सचिव, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ की अपील पर अभिभाषकगण ने उक्त शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही उच्च न्यायालय के कर्मचारीगण, अधिकारीगण तथा चमेली देवी कॉलेज के छात्रों द्वारा कार्यक्रम में स्वैच्छिक सेवाएँ प्रदान करते हुए कुल 41 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले छात्रगण, कर्मचारीगण एवं अभिभाषकगण को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। रक्तदान के समापन के बाद प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव श्री अनूप कुमार त्रिपाठी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया।
शिविर में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव श्री अनूप कुमार त्रिपाठी, ओ.एस.डी./रजिस्ट्रार श्री नवीन पाराशर, डॉ. संजय दीक्षित, डीन एम. व्हाय. हॉस्पिटल इन्दौर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक, श्री रितेश ईनानी, अध्यक्ष, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इन्दौर के साथ श्री यशपाल राठौर, उपाध्यक्ष, श्री भुवन गौतम, सचिव एवं उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ कार्यकारिणी के सदस्यगण, विधिक सहायता के पैनल अभिभाषकगण, उच्च न्यायालय एवं विधिक सहायता के कर्मचारीगण, चमेली देवी कॉलेज के कर्मचारीगण एवं छात्रगण उपस्थित थे।