कैलाश विजयवर्गीय से मिले कांग्रेसी विधायक शुक्ला और पटेल, कहा-सरकारी अस्पताल में ठीक इलाज हो

Share on:

शहर में बढ़ते कोरोना के कारण आज विधायक संजय शुक्ला और देपालपुर विधायक विशाल पटेल ने चर्चा की, इस दौरान दोनों विधायकों ने कोरोना के प्रभाव को करने के लिये सुझाव दिए है, उन्होंने कहा कि हमें इस संकट के दौरान प्रदेश सरकार, विपक्ष, समाजसेवियों, प्रोफेशल, मीडिया सभी को एकजुट होना होगा

इंदौर हमेशा ही दान धर्म सहायता से हमेशा ही आगे रहा है, विधायकों ने सुझाव देते हुए कहा की MY , चाचा नेहरू, TB, सुपरस्पेशलिटी, कैंसर अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, होस्टल और पी. सी. सेठी अस्पताल को एक साथ मिलाकर हम इसे कोविड सेंटर बनाते है तो 4 से 5,000 बिस्तरों की व्यवस्था की जा सकती है,  oxygen लाइन, ICU आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वेंटीलेटर की अतिरिक्त व्यस्था की जा सकती है, ऐसा ही प्राइवेट अस्पतालों क समूह बनाकर एक सेंटर बनाया जा सकता है

साथ ही यह अस्पतालों  के पास ऑक्सीजन लाइन, आईसीयू आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं दवा बाजार भी पास ही है जिसका लाभ लिया जा सकता है, और आस पास के अस्पतालों को जोड़ दिया जाए तो इस दौरान 5,000 मरीजो का इलाज किया सकता है, राधास्वामी को कोविड सेंटर बनाया है जिसमे सभी सुविधाए उपलब्ध नहीं की जा सकती है, देपालपुर विधायक ने महावीर अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने का और प्रशां को निर्देशित करने का विधायकों ने आग्रह किया है