कूटरचना करते हुए निगम कोष से भुगतान प्राप्त करने पर 2 फर्म की ब्लैक लिस्ट

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर दिनांक 3 मई 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा निगम स्तर से की गई प्राथमिक जांच में किस्टल इंटरप्राईजेस, मेसर्स ईश्वर इंटरप्राईजेस द्वारा कुटरचना करते हुए, निगम कोष से राशि प्राप्त करने पर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की गई।

विदित हो कि नगर पालिक निगम, इंदौर के ड्रेनेज विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यो के 04 देयकों की कूटरचना करते हुए नगर पालिक निगम, इंदौर के कोष से (1) किस्टल इंटरप्राईजेस, प्रोप्रा. इमरान खान, 53, जूनी कसेरा बाखल, इंदौर द्वारा राशि रूपये 2.43 करोड तथा (2) मेसर्स ईश्वर इंटरप्राईजेस, प्रोप्रा. मौसम व्यास, 15-ए, पलसीकर कॉलोनी, इंदौर द्वारा राशि रूपये 2.49 करोड का भुगतान प्राप्त करने के संबंध में निगम स्तर से की गई प्राथमिक जॉच में संलिप्त पाया गया है।

आयुक्त श्री वर्मा द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के अनुक्रम में इन एजेसियों एवं इनके प्रोपराईटर्स के उक्त कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए उल्लेखित फर्मों एवं इनके प्रोप्राराईटरशिप / पार्टनरशिप की अन्य समस्त फर्मों को नगर पालिक निगम, इंदौर की समस्त निविदाओं एवं कार्यों के लिये तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित / ब्लेक लिस्टेड करते हुए इनके समस्त भुगतानों पर भी आगामी निर्णय / आदेश तक रोक लगाई गई।