वित्त मंत्री देवड़ा ने विधायक निधि से 25 लाख की राशि दी

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कोरोना के इलाज हेतु किये गये निर्णय अनुसार अपनी विधायक निधि से 25 लाख रूपये मंदसौर जिले के लिये स्वीकृत किये है। इस राशि का उपयोग कोविड महामारी नियंत्रण़, मरीजों के उपचार में लगने वाले उपकरणों एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कलेक्टर मंदसौर को निर्देश दिये है कि विधायक निधि से दी गई राशि को कोरोना मरीजों की आवश्यकता की पूर्ति एवं इलाज के लिये भी राशि का उपयोग किया जाएं।

मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि संकट एवं चुनौतियों से भरे समय में राज्य सरकार का सहयोग करने के लिये स्वेच्छा से लोग आगे आ रहे है। रतलाम मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिये चेतन्य काश्यप फाउन्डेशन ने एक करोड़ से अधिक राशि दी है। श्री देवड़ा ने उक्त पहल को सराहनीय बताया है।