बड़ी खबर : अक्षय कांति बम की बढ़ी मुश्किलें, जिला कोर्ट में लगी अग्रिम जमानत खारिज

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने पार्टी जरूर बदल ली है, लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है। बता दें कि अक्षय कांति बम की अग्रिम जमानत निरस्त कर दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अक्षय कांति बम द्वारा 17 साल पुराने मामले में बढ़ाई गई धारा 307 को लेकर जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। ख़बरों के अनुसार, इसे कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद भी अक्षय बम की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है।

यह है मामला

गौरतलब है कि, 17 साल पुराने मामले में अक्षय कांति बम की मुश्किलें बढ़ रही है। बता दें, खजराना थाने पर अक्षय के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की कोशिश, फायरिंग करने का मामला सामने आया था। इसके बाद से ही इस मामले में सुनवाई और तारीख इंदौर जिला कोर्ट में चल रही चल है।