देवास के खातेगांव से गायब हुए तीन मासूम इंदौर में सकुशल मिले, आरोपी गिरफ्तार

Deepak Meena
Published on:

देवास : मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तीन मासूम भाई-बहन अपने घर के पास से खेलते हुए गायब हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तलाश की मुहिम शुरू कर दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति तीनों बच्चों को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया। इस फुटेज के आधार पर और कुछ लोगों की पहचान से पुलिस ने आरोपी कमल कालिया को ग्राम-खारिया से गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरे मामले में पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते, महज 15 घंटे के अंदर ही तीनों बच्चों को इंदौर से सकुशल बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चों को बेचने की फिराक में था।

बता दें कि फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी का बच्चों के परिवार से क्या संबंध था और उसने अपहरण की घटना को क्यों अंजाम दिया।