देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी दौर के बीच एक के बाद एक लगातार ताबड़तोड़ रैलियां करते हुए नजर आ रहे है। इस बीच जब आज वे पश्चिम बंगाल के बर्धमान पहुंचे तो यहां भी उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर जमकर हमला बोला।
#WATCH | Bardhaman-Durgapur, West Bengal: On Congress MP Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, PM Modi says, "I had already said in the Parliament that their (Congress) biggest leader will not dare to fight elections and she will run away. She ran away to Rajasthan and came… pic.twitter.com/xKNnGtpq6q
— ANI (@ANI) May 3, 2024
राहुल के साथ पीएम ने टीएमसी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। खुलेआम हिंदुओं को धमकी दी जा रही है, जो यहां की सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े करती है। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं है। ये तीनों पार्टियां किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं।
#WATCH | West Bengal: Addressing a public rally in Bardhaman-Durgapur PM Modi says, "I want to ask TMC, in Sandeshkhali our Dalit sisters were served huge injustice. The whole country was demanding action. The TMC saw shielding the culprit. Was the reason that the name of the… pic.twitter.com/b1T9YVsMWz
— ANI (@ANI) May 3, 2024
आगे रैली में संबोधन देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं। उनका सपना केवल जनता के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी अमेठी से डर के कारण रायबरेली भाग गए। पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद से कहा, ‘डरो मत’ कहने वालों को मैं कहता हूं ‘भागो मत’।