इंदौर नगर निगम के बहुचर्चित फर्जी बिल महाघोटाले की गूंज भोपाल के वल्लभ भवन में भी खूब सुनाई दे रहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस मामले को लेकर गंभीर है। और उनके निर्देश पर आज शाम तक एक हाई लेवल यानी उच्च स्तरीय जांच कमेटी नगरी प्रशासन मंत्रालय द्वारा गठित की जा सकती है, जिसमें आला अफसरों को शामिल किया जायेगा।
पिछले दिनों विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी जांच के निर्देश दिए थे और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जांच की मांग की थीं। मुख्यमंत्री के सचिव और नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने भी इस बात की पुष्टि की है कि शासन द्वारा आज शाम तक हाई पॉवर कमेटी गठित करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।