मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने “वर्चुअल व्हील्स” का किया शुभारंभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 2, 2024

इंदौर 02 मई 2024। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने आज रेसीडेंसी कोठी इंदौर में वर्चुअल व्हील्स का शुभारंभ किया। जिला निर्वाचन कार्यालय इंदौर एवं स्मार्ट सिटी इंदौर द्वारा मतदाताओं के लिए नवाचार करते हुए वर्चुअल व्हील्स तैयार किया गया है। श्री अनुपम राजन ने इस नवाचार को सराहा और कहा कि यह नये मतदाताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि यह नवाचार पहली बार मतदान करने वाले लोगों के लिए एक जीवंत अनुभव उपलब्ध कराएगा। वर्चुअल रियालिटी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के बारीक बिंदुओं के बारे में अवगत कराया जाएगा एवं इसका लाभ नागरिकों में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।

वर्चुअल व्हील्स के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में स्मार्ट सिटी इंदौर के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह द्वारा इंदौर में मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की जा रही है। यह वर्चुअल व्हील्स का नवाचार इंदौर के स्टार्टअप वर्चुअल नेक्सस एवं इंस्टा प्रिन्टज द्वारा तैयार किया गया है जो कि वर्चुअल रियालिटी की तकनीक को मुख्य धारा में जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है।