Defence News: रक्षा के क्षेत्र में भारत को बड़ी सफलता, एंटी सबमरीन मिसाइल ‘SMART’ का सफल परीक्षण, कई खूबियों से है लैस

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 1, 2024

भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता हासिंल की है। जिससे नौसेना को बड़ी ताकत मिलने वाली है। दरअसल इंडियन नेवी ने बुधवार को ओडिशा में बालासोर के तट पर सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो मिसाइल सिस्टम SMART का सफल परीक्षण किया।


बता दें यह अगली पीढ़ी का मिसाइल सिस्टम है, जो लाइटवेट टॉरपीडो डिलीवरी सिस्टम पर आधारित है। इसे डीआरडीओ द्वारा ही डिजाइन और विकसित किया गया है। यह मिसाइल लंबी दूरी के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। साथ ही साथ इसे युद्धक जहाज और तटीय इलाकों से भी लॉन्च किया जा सकता है। इस मिसाइल की खासियत यह भी है कि यह अपनी अधिकांश उड़ान कम ऊंचाई पर हवा में पूरी करती है, जिससे इसे ट्रैक कर पाना भी आसान नही है।

इसकी खासियत की बात करें तो यह कैनिस्टर आधारित इस मिसाइल सिस्टम में कई आधुनिक सब-सिस्टम हैं, जिनमें दो चरणीय सॉलिड प्रोपल्शन सिस्टम, इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्टुएटर सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम आदि शामिल हैं। साथ ही पैराशूट आधारित रिलीज सिस्टम होता है। आज के परीक्षण में टॉरपीडो के मिसाइल सिस्टम से अलग होने और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की गई।इस मिसाइल सिस्टम के नौसेना में शामिल होने के बाद नौसेना की मेरीटाइम क्षमता काफी बढ़ जाएगी।

रक्षामंत्री ने दी डीआरडीओ को बधाई
वहीं भारत की इस बड़ी उपलब्धी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल सिस्टम के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे नौसेना की क्षमताएं बढ़ेंगी।