भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके तहत गेहूं खरीद की तारीख 20 मई 2024 तक बढ़ा दी गई है। पहले, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में 7 मई तक और जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में 15 मई तक गेहूं की खरीद होनी थी।
लेकिन, समय पर कटाई न होने के कारण कई किसान गेहूं लेकर समर्थन मूल्य केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे थे। किसानों की इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे।