पीसीसी चीफ का बीजेपी पर आरोप, कहा – सीता की तरह कैंडिडेट का किया हरण

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 29, 2024

इंदौर : इंदौर में कांग्रेस के साथ हुए बड़े खेल के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने इंदौर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ये दौर मोदी के अच्छे दिनों में ही देखने को मिल रहे है, जैसे सीता का हरण रावण ने किया था वैसे ही यहां प्रत्याशी का हरण हुआ है।

पीसीसी चीफ ने कहा कि बिहार में सुना था बूथ कैप्चरिंग होती है, पर यहां तो प्रत्याशी ही लूट लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत करके बीजेपी ने बताया है कि हम ताकतवर है, कुछ भी कर सकते है। 100 करोड़ का नगर निगम में घोटाला हुआ था, बीजेपी में यही होगा। हम दुखी है हमारी आत्मा को भाजपा ने झंझोड़ा है। देश में तानाशाही हो रही है कैलाश विजयवर्गीय ने ऑपरेशन का श्रेय लेने की कोशिश की है। इंदौर के वोटरों को गाली दी है।

पटवारी ने कहा कि इंदौर के लोग सोचे समझे और फिर वोट करे। अगर ऐसा ही होता रहा, बिना वोट के जनप्रतिनिधि बन गए तो ऐसे ही घोटाले होंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया की आजादी खत्म होगी। इंदौर के लोकतंत्र का चिर हरण हुआ है, ऐसे दौर पहले भी आए है, आप सभी को उठ खड़े होना है। उन्होंने कहा हम सोच कर प्रदेश के हित में निर्णय लेंगे। अक्षय ने जो किया, बिक गया या खरीद लिया गया, मैं इसमे नही पड़ना चाहता हूं। किस प्रत्याशी को समर्थन देना है कल शाम तक निर्णय लेंगे।