इंदौर : मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें कि, कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने लास्ट पर नामांकन वापस ले लिया।
अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है। इन बड़े फेरबदल के बीच अब खबर आ रही है कि, कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक रामनिवास रावत मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है कि, वे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजदूगी में भाजपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
विधायक रामनिवास रावत के अलावा इंदौर 4 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी के भी BJP में शामिल होने की खबरे सामने आ रही है। बता दें कि, कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान छोड़ देने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी सूरत की तरह इंदौर में भी निर्विरोध जीत का प्रयास कर रही है।