शादी समारोह में भोग बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा तफरी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 28, 2024

दमोह : शहर के वसुंधरा नगर कॉलोनी में रविवार को एक भयानक घटना घटित हो गई, जब फूलचंद यादव के घर के दूसरे खंड में खाना बन रहा था और गैस सिलेंडर में आग लग गई। घटना के अनुसार, खाना बनते समय चार-पांच सिलेंडर एक साथ रखे थे, उसी में से एक सिलेंडर में गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई। जैसे ही आग लगी, घर में अफरा-तफरी मच गई और घर के लोगों को जानकारी दी गई।


आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सिलेंडरों में आग फैलने का खतरा था, इसलिए तत्काल पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर सागर नाका चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आ चुकी थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्काल आग वाले सिलेंडर को नीचे उतारा और आग बुझा दी।

इस त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ा हादसा टल गया और कोई भी घायल नहीं हुआ। हालांकि, घटना में कुछ सामग्री और कपड़े जल गए।