भोपाल। निर्दलीय प्रकाशन द्वारा वर्ष 2024 के बालकवि बैरागी शिखर सम्मान के लिए लेखक, पत्रकार व स्तंभकार श्री विनोद नागर को चुना गया है। उन्हें यह सम्मान आगामी 7 जुलाई को गाँधी भवन में संस्था के इक्यावन वें स्थापना दिवस समारोह में प्रदान किया जाएगा। निर्दलीय प्रकाशन के संस्थापक श्री कैलाश श्रीवास्तव ‘आदमी’ के अनुसार श्री नागर का चयन बहुविध लेखन के रूप में साहित्य की विभिन्न विधाओं में उनके सुदीर्घ एवं सृजनात्मक योगदान के लिए किया गया है।
67 वर्षीय श्री नागर की पचास वर्ष की शब्द यात्रा को समेटे छह खण्डों वाले रचना समग्र सहित कुल आठ पुस्तकें अभी तक प्रकाशित हो चुकी हैं। साहित्य, कला, और संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्र की चुनिंदा हस्तियों से लिए साक्षात्कार पर आधारित तीन और किताबें- ‘शब्द सार्थक सर्वदा’ ‘शब्द सृजन संवाद’ और ‘शब्द सहज संवाद’ शीर्षक से जल्द ही छपकर आने वाली हैं।