UP: कन्नौज सीट से मुकाबला हुआ दिलचस्प, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भरा नामांकन

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 25, 2024

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कन्नौज सीट से लोकसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। अखिलेश के नामांकन से पहले चाचा शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं, उन्होंने भतीजे को जीत का आशीर्वाद दिया है।


बता दें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने नामांकन से पहले 20 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की थी, जब उन्होंने पहली बार कन्नौज से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा था। इस तस्वीर के साथ अखिलेश ने लिखा. फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा।

दरअसल कन्नौज सीट सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है। जहां बीजेपी सांसद और प्रत्यासी सुब्रत पाठक मुकाबले में है। वहीं अखिलेश यादव ने उम्मीदवारी दाखिल कर मुश्किलें बढ़ा दी है। साथ ही उनकी पत्नी नेहा पाठक ने भी निर्दलीय रूप से पर्चा दाखिल किया है।