रतलाम : चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस साल भी 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर रतलाम में अनोखा आयोजन हुआ। श्रीमंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल (सेवा वीर परिवार) ने रतलाम में पहली बार 51 हजार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया।
यह भव्य आयोजन अडवानिया हनुमानजी मंदिर के प्रमुख आनंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। हनुमान चालीसा पाठ में करीब 11 हजार लोगों ने भाग लिया। 51 हजार का रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रत्येक सदस्य ने पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ किया।
नेहरु स्टेडियम में टेंट लगाकर पंडाल तैयार किया गया था, जहाँ बड़ी संख्या में हनुमान भक्त इस महायज्ञ में शामिल हुए। यह आयोजन महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए खुला था और रतलाम शहर के सभी क्षेत्रों से भक्तों ने इसमें भाग लिया। यह रिकॉर्ड-तोड़ आयोजन हनुमान भक्तों की भक्ति और आस्था का प्रतीक है।