बोलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत का ट्वीट एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती है। वहीं वह अपनी बेबाकी के लिए भी काफी ज्यादा जानी जाती है। इस बार कंगना ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा है। दरअसल, कंगना ने सीएम केजरीवाल पर ट्वीट कर निशाना साधा है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बिगड़ते हालत को देखते हुए अब पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर उनसे दिल्ली में ऑक्सीजन के बेड बढ़ाने की मांग की है और साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने की अपील की है। इसको देखते हुए कंगना ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बचाओ बचाओ बचाओ। मोदी जी बचाओ। हमने जितना रायता फैलाना था फैला दिया है। अब आप इसे साफ करो। ये रहा रायता और ये आपकी दिल्ली, संभालों। हा हा, घुमा फिरा के बोलने से सिर्फ बात बदल सकती है उसका मतलब नहीं।
इस ट्वीट के माध्यम से कंगना ने सीएम केजरीवाल को खरी खोटी सुना दी है। इस पर लोग काफी ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जानकरी के अनुसार, दिल्ली में आज सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन का एलान किया है। ऐसे में सीएम केजरीवाल ने कुछ समय पहले ही पीएम को चिट्टी लिखी। इस में लिखा था कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर है. कोरोना बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी है। वहीं लगभग सभी ICU बेड्स भर गए हैं। इसकी जानकारी हमनें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और गृह मंत्री अमित शाह को भी दी है। हमें आपकी मदद की जरुरत है।