चुनाव के बीच बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 21, 2024

Malegaon blast case : मध्यप्रदेश में इन दिनों हर तरफ लोकसभा चुनाव की चर्चाएं चल रही है, लेकिन इस बीच मुंबई की एक विशेष अदालत ने मध्यप्रदेश के सीहोर लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ एक आदेश दिया है, जिसकी वजह से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, यह अदालत मालेगांव विस्फोट मामले में सुनवाई कर रही है। बता दें कि, कोर्ट ने शनिवार को अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि बीजेपी सांसद को 25 अप्रैल या उससे पहले कोर्ट में पेश होना होगा।

अदालत के आदेश में आगे कहा गया है कि अगर सासंद पेश नहीं हुईं तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में एनआईए के विशेष न्यायाधीश ए.के लाहोटी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि व्यक्तिगत पेशी से छूट की अर्जी को अंतिम मौके के रूप में अनुमति दी जानी चाहिए।