Video: पार्क में लड़के के साथ बैडमिंटन खेलते हुए दिखा बाज, लोग बोले-खिलाड़ी बनना चाहता था, लेकिन घरवालों के…

Ravi Goswami
Published:

बैडमिंटन दुनिया भर में सबसे फेमस खेल है। भारत में भी यह खेल बहुत प्रसिध्द है । देश के खिलाड़ी इस खेल में कई पदक भी जीतें है। लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को बैडमिंटन खेलते हुए देखा है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखलाते हैं जिसे देखकर आप खुद पर यकीन नहीं कर पाएंगे।

दरअसल एक लड़का और एक लड़की पार्क में बैडमिंटन खेलने के लिए पहुंचे, तभी उन्होंने वहां पर देखा कि एक बाज बिजली के खंभे पर बैठा हुआ है और उनकी तरफ देख रहा है. इसके बाद वह बार-बार उनके पास आता और फिर शटल कॉक ले जाकर खंभे पर बैठ जाता. उनमें से किसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब यह काफी वायरल हो रहा है।

 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बैडमिंटन के खेल में एक अनोखा मेहमान शामिल होता दिख रहा है – वो है एक बाज. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर samruddhi_khatri अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में कुछ दोस्त मिलकर बैडमिंटन खेल रहे होते ह वीडियो में देखा जा सकता है।

वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कई तरह के मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, शायद ये बाज असल में बैडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहता था, लेकिन घरवालों के दबाव में शिकारी बन गया. दूसरे यूजर ने अपने अनुभव को बताते हुए लिखा, अच्छा हुआ ये बाज है।