देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमितों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब राज्य में बेड्स और ऑक्सीजन की भारी किल्लत होती दिखाई दे रही है। इन सबको देखते हुए अभी हाल ही में दिल्ली के सीएम और उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा बैठक की गई है।
उन्होंने इस बैठक में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में सोमवार(आज) रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन जैसे ही पाबंदियां होंगी। जानकारी के अनुसार, सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि इस लड़ाई में जनता की मदद जरूरी है, हमने हर चीज जनता के सामने रखी है, दिल्ली में आज सबसे अधिक टेस्ट हो रहे हैं, हर रोज टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया जा रहा है।
दिल्ली में कितने बेड्स, आईसीयू बेड्स और अस्पतालों की क्या हालत है, हमने जनता को बताया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में हर रोज 25 हजार के करीब केस आ रहे हैं, दिल्ली में बेड्स की भारी कमी हो रही है। दिल्ली के अस्पतालों में दवाई नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है. दिल्ली का हेल्थ सिस्टम और ज्यादा मरीज नहीं ले सकता है, इसलिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है। लॉकडाउन से कोरोना नहीं जाता, सिर्फ स्पीड पर ब्रेक लगता है। ये लॉकडाउन छोटा ही रहेगा, इस दौरान हम दिल्ली में बेड्स की संख्या को बढ़ाएंगे।