MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री और अध्यक्ष वीडी शर्मा आज सागर दौरे पर, प्रत्याशी वानखेड़े का नामांकन भी करेंगे जमा

srashti
Published on:

देश में हर तरफ चुनावी चर्चा है। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखी जा रही है। इसी मौके पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सागर दौरे पर है। यहां दोनों दिग्गज नेता रोड शो कर जनता को सम्बोधित भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा रोड शो में शामिल होने के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर प्रत्याशी वानखेड़े का नामांकन भी जमा करेंगे। लोकसभा चुनाव की चर्चाए जोर पकड़ने लगी है। सागर में बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा गुरुवार दोपहर 1 बजे सागर पहुंचेंगे। यहां वे मोतीनगर चौराहे के पास स्थित सरस्वती मैरिज गार्डन से आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो मोतीनगर चौराहे से शुरू होकर बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती होते हुए कटरा में ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के पास पहुंचेगा।

उन्होंने आगे कहा कि जहां रोड शो का समापन होगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे और लोकसभा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े का नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहेंगे।