अयोध्या में ‘रामनवमी’ की धूम, दिव्य अभिषेक के साथ हुआ रामलला का शाही श्रृंगार, देखें खूबसूरत PHOTOS

Shivani Rathore
Published on:

Ram Navmi 2024 : रामलला की नगरी अयोध्या में आज बड़े ही धूम धाम के साथ राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर भगवान राम का दिव्य अभिषेक कर शाही श्रृंगार करके सजाया गया है। वहीं रामनवमी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को रामोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि- भारतीय जनमानस के रोम-रोम में बसे हैं श्रीराम।

आपको बता दे कि भगवन राम के जन्मदिवस पर उनका पंचामृत से स्नान का कार्यक्रम अलसुबह 3:30 बजे होने वाली मंगला आरती के साथ ही शुरू कर दिया गया था। बालक रामलला के साथ ही रामलला और तीनों अनुजों का भी दिव्य अभिषेक कर सभी का पूजन किया गया। इसके पश्चात् शाही श्रृंगार कर सुबह 5 बजे आरती उतारी गई। बता दे कि मंगला आरती के साथ शुरू हुए रामलला के जलाभिषेक की रिकार्डिंग की गई है, जिसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

नहीं होंगे VIP दर्शन

गौरतलब है कि राम नवमी के दौरान अयोध्या में लगने वाले विशाल मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। साथ ही भक्तों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रामलला के वीआईपी दर्शन आज से तीन दिन के लिए बंद कर दिए हैं।

भारी संख्या में अयोध्या पहुंचे राम भक्त

रामनवमी के मौके पर अयोध्या में राम भक्तों का तांता लग गया है। देर रात से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो चूका है। ऐसे में भारी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहली बार रामोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।