MP News: नामांकन से पहले गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया का मेगा रोड शो, हनुमान मंदिर में की पूजा

ravigoswami
Published on:

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए गुना से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले शहर में मेगा रोड शो कर लोगों को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने हनुमान मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

उन्होनें इससे पहले इस बात की जानकारी ट्वीट करके दिया था. उन्होंने लिखा कि अप्रैल 16 के दिन गुना लोक सभा से अपना नामांकन भर प्रधानमंत्री मादी के नेतृत्व में बीदेपी की संकल्प यात्रा शुरू होगी, गुना के विकास यात्रा का नया उदय होगा. आइये, हम मिलकर फिर एक बार अपने घर, यानी गुना को, और बेहतर, और विकसित, और हरा-भरा बनाये.