गया में बोले PM मोदी- ‘अहंकारी गठबंधन के लोगों को भगवान राम से भी दिक्कत, क्या ऐसे लोग…’

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 16, 2024

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर है। पिछले 13 दिनों में पीएम मोदी का तीसरी बाहर बिहार का दौरा है। इस बार वे गया में जान सभा को सम्बोधित कर रहे है। पीएम ने गया में कहा कि बिहार की जनता और बिहार का युवा कभी भी जंगलराज के साथ नहीं जायेगा। क्या लालटेन से मोबाइल चार्ज किया जा सकता है? अगर राजद सत्ता में होती तो मैं अपने मोबाइल की बैटरी चार्ज नहीं कर पाता। ये लालटेन वाले आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आप मुझे बताएं, क्या ऐसे लोग एक भी सीट जीतने के लायक हैं? उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए और उनमें से हर एक को साफ़ कर देना चाहिए। बिहार में वे नीतीश जी के काम और केंद्र के काम पर भी वोट मांगते हैं। उनके पास कोई विजन नहीं है। ये लोग नीतीश जी के काम और केंद्र सरकार के काम का श्रेय लेना जानते हैं। राजद इतने वर्षों से है लेकिन उनमें अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों की चर्चा करने की हिम्मत नहीं है।

गठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अहंकारी गठबंधन के लोगों को भगवान राम से भी दिक्कत है। राम मंदिर को लेकर क्या-क्या कहा जा रहा है। इन लोगों ने राम मंदिर के अभिषेक का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये हमारी संस्कृति नहीं है। ये हमारी परंपरा नहीं है। कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि सनातन की शक्ति को नष्ट कर देंगे। हमारे सनातन को उनके मित्र डेंगू-मलेरिया कहते हैं। क्या यह सनातन का अपमान नहीं है?