बीजेपी के घोषणा पत्र पर सीएम मोहन यादव बोले- ‘हम जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 14, 2024

प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर समाज के सामने संकल्प पत्र लाने का निर्णय लिया है, मैं भी समिति का सदस्य हूं, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राजनाथ जी और नड्‌डा जी के साथ हमारा अपना संकल्प पत्र सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला है।

इस पर हम कल विस्तार से बात करेंगे। मैं आज बीजेपी द्वारा लिए गए फैसले की सराहना करता हूं।’ बीजेपी ने देश के सामने अपनी बात रखी है। आज हमने विजन डॉक्यूमेंट सामने रखा है और अगर हम कोई संकल्प लेते हैं तो उसे लागू भी करते हैं।

‘प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब की जन्मस्थली मध्य प्रदेश आ रहे हैं’

पीएम नरेंद्र मोदी के पिपरिया दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश की धरती पर स्वागत है। हम सब उनका स्वागत करते हैं। खासकर जब नया साल शुरू हुआ है, तो उनका स्वागत किया गया और पीएम मोदी बाबा साहेब की जन्मस्थली मध्य प्रदेश में है। यह हम सबके लिए गौरव और सौभाग्य की बात है कि आज वे बाबा साहेब की जन्मस्थली को नमन करने मध्य प्रदेश की धरती पर आये हैं। मैं अपनी ओर से उन्हें बधाई देता हूं।’