मध्य प्रदेश के दौरे पर PM मोदी, पिपरिया में बोले- कांग्रेस का राजघराना धमकी दे रहा, अगर मोदी तीसरी बार…

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 14, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के पिपरिया जिला पहुंचे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश ने पूरे देश को चौंका दिया। होशंगाबाद से उठी लहर पूरे देश में फैल गई। पीएम ने कहा, ”कांग्रेस का राजघराना धमकी दे रहा है कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो देश में आग लग जाएगी। बस देश को डराओ, घबराओ, आग फैलाओ। आज देश में आग नहीं लगी है, उनके दिलो-दिमाग में जलन इतनी भरी हुई है कि वह उन्हें अंदर तक जला रही है।”

मोदी ने कहा- ‘देश के इतिहास में बड़ा दिन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”आज देश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है। आज संविधान वास्तुकार बाबा साहेब की जयंती है। बाबा साहेब का जन्मस्थान महू यहां से ज्यादा दूर नहीं है। महू में उनका घर हो या देश-विदेश, उन स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा सरकार को मिला है।

जो सम्मान उन्हें कांग्रेस पार्टी ने कभी नहीं दिया कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान करने की कोशिश की है। बाबा साहेब के बनाए संविधान के कारण ही आज एक गरीब मां का बेटा मोदी तीसरी बार आपकी सेवा करने का मौका मांग रहा है।”

8 दिन के अंदर तीसरी बार एमपी में मोदी

प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के लिए चुनावी रैली करने पहुंचे हैं। पीएम मोदी 8 दिन के अंदर तीसरी बार मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं।