चुनाव से पहले BJP ने बढ़ाई नकुलनाथ की मुश्किलें! चुनाव आयोग में की शिकायत

Deepak Meena
Published:

Complaint Against Nakul Nath: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब शिकायत का भी दौर भी शुरू हो चुका है. बता दें कि, छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे नकुलनाथ के खिलाफ बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है.

इस शिकायत के बाद चुनाव से पहले ही नकुल नाथ की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, बीजेपी ने नकुलनाथ पर बच्चों से प्रचार प्रसार कराने और सामग्री वितरित कराने का आरोप लगाया गया है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे हैं. बीजेपी ने एक्शन लेने की मांग की है.