इंदौर एयरपोर्ट पर 5 किलो सोने के साथ पकड़ाया तस्कर, अंडर गारमेंट्स और जूते के सोल में लाया था छुपाकर

Deepak Meena
Published on:

इंदौर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तस्कर को 5 किलो सोने के साथ में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर अंडर गारमेंट्स और जूते के सोल में छुपाकर लाया था।

डीआरआई और कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री की संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया और जांच करने पर उसके अंडर गारमेंट्स और जूते के सोल में सोने का पेस्ट छुपा हुआ मिला। इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट पर डीआरआइ ने तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, मंगलवार रात को हुई इस कार्रवाई में शारजाह से आने वाली उड़ान संख्या आइएक्स-256 से आरोपित सोना लेकर एयरपोर्ट पर उतरा था। डीआरआइ को गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। तस्कर गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है।

डीआरआइ के अनुसार, उड़ान से उतरने के बाद संदेह के आधार पर एक्जिट लाबी में उस व्यक्ति को रोका गया और पूछताछ की गई। गोपनीय सूचना के आधार पर हुई गहन पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह सोना लेकर आया है। आगे की जांच में उसके पास से 4.94 किलो सोना बरामद हुआ। सोने की कीमत करीब 2 करोड़ 94 लाख आंकी गई है।