‘TMKOC’ के सेट पर नजर आई दया बेन, वजह सुन चौंक जाएंगे आप

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 17, 2021

देश के सबसे चहिते कार्यक्रमों में से एक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” देश की एकता को एक ही सोसायटी में दर्शाने वाला यह धारावाहिक अपने किरदारों के कारण दुनिया में चर्चित है। ये धारावाहिक पिछले कई सालों से लोगों ला मनोरंजन करता रहा है, साथ ही इसमें दर्शाये जाने वाले मनाएं जाने वाले हर एक त्यौहार के लिए पुरे भारत के हर एक कोने में इसके फैंस है।

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के सबसे पसंदीदा एक्टर दिलीप जोशी जो जेठालाल का किरदार अदा करते है और इनकी पत्नी दयाबेन का किरदार अदा करने वाली दिशा इस शो की जान है, साथ ही अन्य किरदार निभाने वाले मुनमुन दत्ता, शैलेष लोढ़ा जैसे न जाने कितने स्टार फैंस के फेवरेट हो गए हैं। लेकिन इन सब में से दया बेन का किरदार लोगों का पसंदीदा किरदार है.

देशभर में लोग इन्हे इनके नाम और अलग अंदाज के नाम से जानते है, लेकिन अभी काफी समय से यह चेहरा लोगों को नजर नहीं आ रहा था और यह चेहरा दिशा वकानी का है जिन्होंने एक लम्बा ब्रेक लिया था तब से लोग इनको शो में एक बार फिर देखने के लिए बेताब है, और अब जल्द ही इनकी वापसी को लेकर लोग बड़े एक्साइटेड है।

दरअसल हाल ही में दिशा वकानी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर देखा गया था, जिसके बाद सभी को ऐसा लगा की उनकी शो में वापसी हो रही है, पर ऐसा नहीं है ये बात कुछ और ही थी दिशा वकानी शो के सेट पर तो आई थीं, किन्तु उनका शो में वापसी को लेकर कोई योजना नहीं है। दिशा के सेट पर आने के कारण दूसरा है, दिशा लम्बे समय से अपने शो के सभी दोस्तों से नहीं मिली थी और इसलिए वो इनसे मिलने शो पर आई थी और इसके बाद सेट पर दिशा को देखकर हर कोई खुश हो गया था तथा सेट पर बहुत खुशनुमा माहौल देखने को मिला। लेकिन दिशा की शो में वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है।