MP : इछावर के पास भूसा गोदाम में लगी भीषण आग, हजारों टन माल जलकर हुआ खाक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 8, 2024

MP Fire News : मध्य प्रदेश में गर्मी का पारा तेज होते ही आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में सीहोर जिले के इछावर से आज लगने की एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां भूसा गोदाम में भीषण आग लगने से हजारों टन भूसा जलकर ख़ाक हो गया है। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पानी का प्रयास लगातार किया जा रहा है। वहीं आगजनी की घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार, घटना सीहोर जिले के इछावर के पास कांकरखेड़ा स्थित अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री के भूसा गोदाम में लगी है। बताया जा रहा है कि आग जब सुबह अचानक लगी तब वहां मौजूद लोगों में हड़कंप की स्थिति बन गई और देखते ही देखते आग इतनी तेज से फ़ैल गई की लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

फिलहाल मौके पर आग बुझाने का कार्य जारी है। वहीं आगजनी की घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट चुकी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग लगने के बाद से आस-पास के रहवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।