MR-10 टोल 14 अप्रैल से होगा बंद, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 7, 2024

इंदौर : शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। एमआर-10 पर स्थित टोल 14 अप्रैल से बंद हो जाएगा। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा कंपनी को दी गई 86 दिन की अतिरिक्त वसूली की समयावधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। इसके बाद टोल टैक्स से वसूली बंद करना होगी।


यह टोल 17 साल पहले 2007 में स्थापित किया गया था और 2008 से टोल टैक्स से वसूली शुरू हुई थी। 6101 दिन की अवधि 19 जनवरी को समाप्त हो गई थी, लेकिन कंपनी ने कोविड और नोटबंदी के दौरान बंद रही टोल वसूली के लिए 200 दिन अतिरिक्त वसूली की अनुमति मांगी थी। प्राधिकरण ने 86 दिन का अतिरिक्त समय दिया था।

टोल बंद होने से उज्जैन रोड और सुपर कॉरिडोर पर विकसित सैकड़ों कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी। टोल के पास आए दिन जाम की स्थिति निर्माण हो जाती थी। अब टोल बंद होने से वाहनों का आवागमन बिना किसी बाधा के सुगम हो जाएगा।