प्यारेलाल खंडेलवाल की स्मृति में राम मंदिर के नींव के पत्थर विषय पर व्याख्यान संपन्न

Shivani Rathore
Published on:

स्व. श्री प्यारेलाल खंडेलवाल ने राष्ट्र एवं राम मंदिर के लिए जीवन खपाया है -श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना

जिस देश की जवानी धर्म के लिए लग जाए उस देश की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता -श्री सुरेंद्र कुमार जैन

इंदौर/6 अप्रैल 2024। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री स्वर्गीय श्री प्यारेलाल खंडेलवाल जी के जन्म जयंती पर उनकी स्मृति में आरएनटी मार्ग स्थित रविंद्र नाट्यगृह पर शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक राम मंदिर के नींव के पत्थर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया साथ ही प्रख्यात गायक श्री गौतम काले एवं उनकी टीम द्वारा संगीतमय श्री राम सुमिर की प्रस्तुति भी दी गई, स्व. श्री प्यारेलाल खंडेलवाल स्मृति मंच के दीपांश खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री श्री सुरेंद्र कुमार जैन रहे एवं कार्यक्रम देवपुत्र के पूर्व संपादक श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, श्री खंडेलवाल ने बताया कि विगत 6 वर्षों से स्वर्गीय प्यारेलाल खंडेलवाल जी की स्मृति में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे बंधु स्व. श्री प्यारेलाल खंडेलवाल का स्मरण कर रहे हैं जिसने राष्ट्र के लिए एवं राम मंदिर के लिए जीवन खपा दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुरेंद्र कुमार जैन ने राम मंदिर के नींव के पत्थर विषय पर कहा कि जिस देश की जवानी धर्म के लिए लग जाए उस देश की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता, अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसके माध्यम से भारत के गौरव की, राम के आदर्शों की पूरी दुनिया के अंदर विजय हुई, हिंदुओं को हिंदू कहलन के गौरव का अनुभव हुआ पहले ऐसा नहीं होता था। राम मंदिर आंदोलन दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला आंदोलन था जिसके अंतर्गत 500 वर्षों में चार लाख लोगों ने अपना बलिदान दिया। भारत का दुर्भाग्य था कि सरदार वल्लभभाई पटेल बहुत जल्दी चले गए वरना सोमनाथ मंदिर के साथ श्री राम मंदिर का निर्माण भी जल्द ही हो जाता। स्वर्गीय अशोक सिंघल महानायक थे अयोध्या में 13 मस्जिद थी परंतु कार सेवकों ने बाबर का ढांचा ही ढ़हाया जो राम जन्मभूमि पर बनाया गया था। भारत की साख आज विश्व भर में बढ़ रही है अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमें कोई चुनौती दे सकता है तो वह भारत ही होगा आज दुनिया भारत को टक टकी लगाकर देख रही है राम हमारे हैं हम राम के हैं राम भूत भविष्य और वर्तमान है हमारा भविष्य राम से ही है राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर की यात्रा प्रारंभ हो चुकी है हर हृदय में राम को बिठाना है।