इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर में किया जा रहे निरीक्षण के तहत आज राजकुमार ब्रिज के नीचे स्थित सब्जी मंडी एवं विश्राम बाग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज राजकुमार ब्रिज के नीचे स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यापारियों से चर्चा की गई एवं उन से सुविधाए व समस्या सुनते हुए, ग्रीष्मकाल के दौरान पीने के पानी, छाया आदि की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
आयुक्त वर्मा द्वारा रणजीत हनुमान रोड स्थित विश्रामबाग का निरीक्षण किया गया। विश्रम बाग में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल मैं पानी भरा होने पर दुर्घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा हेतु चारों ओर बेरीगेटिंग नही होने पर नाराजगी जहीर कर आज ही बेरीगेटिंग लगाने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा विश्राम बाग के संचालन एवं संधारण हेतु कमेटी का गठन करने के संबंध में भी चर्चा की गई। आयुक्त वर्मा द्वारा विश्रम बाग की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सिक्योरिटी गार्ड लगाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।