झाबुआ की नारी शक्ति द्वारा हेलमेट लगाकर निकाली गई मतदाता जागरूकता वाहन रैली, संभागायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने दिखाई हरी झंडी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर 05 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 में झाबुआ जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के माध्यम से महिलाओं की वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस वाहन रैली का शुभारंभ संभागायुक्त श्री दीपक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण इंदौर श्री अनुराग द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्रीमती नेहा मीना, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम द्वारा संभागायुक्त श्री दीपक सिंह को मतदाता जागरूकता बेज लगाया गया।

मतदाता जागरूकता वाहन रैली का आयोजन जिला सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रितिका पाटीदार व जिला सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं प्रचार सहायक, जनसंपर्क सुश्री वीणा रावत के नेतृत्व में किया गया। जो कलेक्टोरेट, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा, छोटा तालाब, बस स्टैंड, जेल चौराहा होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में राजस्व, महिला बाल विकास, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य, जिला पंचायत, स्वास्थ्य, आयुष विभाग एवं विभिन्न सामाजिक संस्था की महिलाओं की सहभागिता रही।

इस वाहन रैली का उद्देश्य मतदाता जागरूकता रैली, नारी शक्ति का परिचय एवं सड़क दुर्घटना से बचने के लिए वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग किए जाने का संदेश दिया गया।