लालू यादव को झटका, आर्म्स एक्ट में MP की ग्वालियर कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 5, 2024

ग्वालियर : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार के पू्र्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि चुनाव के बीच लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरसअल, मध्यप्रदेश के ग्वालियर की एमपी एमएलए कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में आरजेडी सुप्रीमो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.


बता दें कि, करीब तीन दशक साल 1995 और 1997 में आर्म्स फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई से जुड़ा हुआ है. इसी फॉर्म के आधार पर हथियारों के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सरकार की ओर से आर्म्स दिया जाता है. बताया जा रहा है कि, इस मामले में पुलिस लंबे समय से जांच कर रही है, जिसके बाद अब पुलिस ने रिसर्च करने के बाद लालू प्रसाद यादव को आरोपी बनाया है.

बताया जा रहा है कि, इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत कुल 23 आरोपी नामजद हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया है कि, यह फर्जीवाड़ा अगस्त 1995 से लेकर मई 1997 तक किया गया. इस अवधि के बीच तीन फर्म से कारतूस की खरीद की गई थी.

गौरतलब है कि, करीब तीन दशक पुराने इस मामले में कोर्ट द्वारा लालू यादव को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.