आज भोजशाला में ASI सर्वे का 15वां दिन, एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री ने बताया- तीन सीढ़ियां मिली है, नीचे तहखाना…

srashti
Published on:

मध्य प्रदेश के धार में ASI द्वारा भोजशाला का सर्वे जारी है। आज यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का 15वां दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। यहां पर दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। आज सुबह टीम और मजदुर सुबह 6 बजे यहां पहुँच चुकी थी।

आज शुक्रवार के दिन ASI की टीम मुस्लिम समुदाय की जुमे की नमाज से पहले यानी करीब 12 बजे बाहर आ गई थी। बता दें कि आज रमजान माह का तीसरा शुक्रवार है। जिसके चलते भोजशाला परिसर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने पहुंचे हैं।

‘तीन सीढ़ियां बिल्कुल साफ मिली हैं’

एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि पश्चिमी दीवार पर मिले स्तंभ आधार को धोकर साफ कर दिया गया है। उत्तरी दीवार से सटी हुई जो सीढ़ियाँ मिली हैं, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नीचे तहखाना मिलने की संभावना है। एक दीवार भी मिली है। तीन सीढ़ियां बिल्कुल साफ मिली हैं। वकील रंजना अग्निहोत्री ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने सर्वे पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा- याचिका इंदौर हाई कोर्ट में दायर की गई है, जवाब वहीं दाखिल करें।

सर्वेक्षण के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण लोहे की कंघी है। एक प्लास्टिक की कंघी है। प्लास्टिक के ब्रश और छोटी झाडू भी हैं। टीम और मजदुर आवश्यकतानुसार फावड़े से खुदाई कर रहे है। छोटे-छोटे पाइप हैं जिनसे धुलाई भी हो रही है। कपड़े धोने, साफ-सफाई और ब्रश करने के साथ-साथ केमिकल की मदद भी ली जा रही है।