गुड़, धनिया व लड्डू बांटकर मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष, आने जाने वाले राहगिरों को 11 हजार लड्ड़ूओं का होगा वितरण
धर्म ध्वजा के साथ ही भगवा रंग में नजर आएगा चाणक्य पूरी चौराहा, संत-महात्मा के सान्निध्य में होगा कन्याओं का पाद पूजन
इन्दौर 4 अप्रैल। संस्था विट्ठल रूकमणी द्वारा मंगलवार 9 अप्रैल को प्रात: 9.30 बजे अन्नपूर्णा रोड़ स्थित चाणक्य पूरी चौराहे पर हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा तैयारियां की जा रही है। हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में साधु-संतों के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाजसेवी व मातृशक्तियां भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
संस्था विट्ठल रूकमणी एवं आयोजक मयूरेश पिंगले ने बताया कि हिंदू नववर्ष की शुरूआत साधु-संतों के सान्निध्य में 9 देवीयों व 9 कन्याओं के पाद-पूजन के साथ की जाएगी। वहीं इसके पश्चात मातृशक्तियों द्वारा 51 फीट की गुड़ी का पूजन होगा एवं सभी को गुड़, धनिया व लड्डू का वितरण कर हिंदू नववर्ष की बधाईयां दी जाएगी। कार्यक्रम में नासिक ढ़ोल की प्रस्तुति से सभी का मनोरंजन भी किया जाएगा जो चाणक्यपुरी चौराहे पर आने जाने वाले राहगिरों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा । कार्यक्रम में उत्तम स्वामीजी, अण्णा महाराज, दादू महाराज, कोकजे गुरूजी, महामण्डलेश्वर रामगोपालदास महाराज, सुखदेवदास महाराज का सान्निध्य भी सभी को प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों व मातृशक्तियों को 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी इस दौरान दिलवाया जाएगा। मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय, गौरव रणदीवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, आकाश विजयवर्गीय, निशांत खरे, मालिनी गौड़, जयपालसिंह चावड़ा, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, योगेंद्र महंत, हुकूमचंद सांवला, गोपाल गोयल होंगे।