आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस थाना जूनी इंदौर की प्रभावी कार्यवाही

Shivani Rathore
Published on:

अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाले तस्कर सहित खरीदकर अवैध रूप से ऱखने वाले 02 अन्य आरोपी भी, पुलिस थाना रावजी बाजार की गिरफ्त मे आए

आरोपियों से 02 देशी कट्टे व 01 जिन्दा कारतूस जप्त 

इन्दौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण तथा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैधानिक गतिविधियों एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री ऋषिकेश मीणा एवं अति, पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के दिशा निर्देशन में थाना रावजी बाजार द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने बेचने वाले बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में दिनांक 02.03.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ती गाडी अड्डा ब्रिज के नीचे अवैध हथियार खरीदने बेचने की बात कर रहे है मुखबीर की सुचना पर तत्काल पुलिस टीम गाडी अड्डा ब्रिज के नीचे पहुँची तो पुलिस को अपनी ओऱ आते देख वो घबराकर भागने लगे जिन्हे पुलिस ने घेराबन्दी कर पकडा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. मोहम्मद वकील अंसारी उम्र 26 साल निवासी कटकटपुरा जूनी इन्दौर 2.मोहम्मद एजाज उम्र 37 साल निवासी कटकटपुरा इन्दौर, 3.मोहम्मद जाकिर अंसारी उम्र 45 साल निवासी कटकटपुरा जूनी इन्दौर बताया। आरोपी मोहम्मद वकील अंसारी एवं मोहम्मद एजाज की जामा तलाशी लेने पर इनके पास से 02 देशी कट्टे व 01 जिंदा कारतूस मिला, उनसे हथियार रखने के संबंध मे लायसेंस के बारे मे पूछताछ करते नही होना बताया और ये अवैध फायर आर्म्स आरोपी मोहम्मद जाकिर अंसारी से खरीदना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे उक्त अवैध हथियार 02 देशी कट्टे व 01 जिंदा कारतूस को विधिवत जप्त कर अपराध धारा 25(1)क, 27 आर्म्स एक्ट एंव अपराध धारा 25(8)आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों से अवैध फायर आर्म्स के खरीदी बिक्री के स्रोत आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बजार निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, उनि प्रेम सिंह, उनि रामकुमार, प्र.आऱ 396 विजय तिवारी, प्र.आऱ 3215 प्रतिपाल, आरक्षक 3709 जबर सिंह, आरक्षक 1630 कपिल रावत, आरक्षक 1411 आकेश, आरक्षक 2927 सुनील ,आर.1677 आशीष किराडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।